Placement of 6 positive Shakun photo frame can change your life.

Jyotish shastra, Shakun shastra and vastu shastra are interrelated with each other.You start a new tour but unfortunately a when going outside you happen to met with a negative shakun, what is advised? Delay the journey or avoid this journey. Even after a good jyotishacharya has calculated planets . Such is the importance of a shakun.
Shakun shastra is a very great treatise and combined with jyotish and vastu it becomes an accurate prediction tool .
We are presenting six photo frames which can change your life towards happiness
These are
1. A cow feeding her calf
2. Two fish playing in water
3. A maid carrying a pitcher full of water along her child
4. A swastik
5. En Elephant
6. A snake climbing a tree.
These are positive signs which when appear can do miracles.
In modern times it is practically impossible to see these signs. So we thought it fit to present these signs in photo frame.
Every day having a look at these signs give positive vibes in your body and mind resulting in positive results.
To get these items pls contact
www.Prayeveryday.in

Read more

Why PrayEveryday chooses Bas-Relief Moorties and base metal COPPER to make its photo frame and coins.

Bas-relief is an architectural name where the main design is engraved over a flat surface. Most of our old moorties are engraved over the stone that is why we choose this method so that we follow our Pauranik idea of Moorti Poojan.

Now comes the choice of metal. We chose Copper because it is the first metal to excavate from the earth. Copper is a basic and pure metal.

Our moorties are made with a base metal of copper. Copper is considered the best metal for engraving moorties and other accessories of pooja items.

In Jyotish, copper is related to Mangal Grah and Surya Grah.

Silver is considered as second good and pious metal to make moorties but considering the cost factor we covered the copper moorti with silver.

Silver plating and gold plating over copper increase the beauty and power of moorties without increasing cost.

Gold is the highest preferred metal to engrave a moorti. But considering cost factors nobody ventures in this direction, so we offer gold plating over copper moorties. PrayEveryday provides you the value, beauty, and power of gold without the cost of gold by gold plating the moorti at a very nominal cost.

This way all our items cover all positive aspects of all three metals at the lowest possible cost.

Praying to our moorties is as per our Pauranik Vidhi Vidhan By praying before energized moortis by PrayEveryday all your wishes will be fulfilled. You will be endowed with health, wealth, and respect in society.

Read more

भगवान परशुराम की जीवनी

अक्षय तृतीया ३ मई को है । भगवान परशुराम का जन्मदिन । भगवान परशुराम की जन्मतिथि इस दिन को मनायी जाती है । भगवान परशुराम , जिन्हें भगवान विष्णु का छटा अवतार माना जाता है का जन्म अक्षय तृतीया को ऋषि जमदग्नि के घर माता रेणुका के गर्भ से हुआ था । इनके पिता ब्राह्मण थे और माता क्षत्रिय वर्ण की थी । राजा कारतिविर्य अर्जुन द्वारा देव गाय सुरभि का हरण और ऋषि की हत्या परशुराम द्वारा राजा की हत्या और क्रोधावेश में २१ बार पृथ्वी को क्षत्रिय विहीन करने करने के कार्यों को सभी सुन चुके है और जानते है । परशुराम जी की जीवन की कुछ एसी जानकारी जो सामान्य लोगों को नहीं है वो आप की समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ ।

१. परशुराम जी विष्णु के छटवे वतार थे |

२. पिता का नाम ऋषि जमदग्नि और माता का नाम रेणुका था जो क्षत्रिय कन्या थी ।

३. परशुराम जी की पत्नी का नाम धरणी देवी था जो लक्ष्मी जी का अवतार थी ।

४. धरणी देवी से आपके पाँच पुत्र हुए- वासु,विस्वसु, वृहदयनु,वरत्वकांवा

५. आपने २१ बार पृथ्वी को क्षत्रिय विहीन कर दिया था।

६. महाभारत काल में आपने भीष्म , द्रोण, रुक्मी और कर्ण को अस्त्र शस्त्र की शिक्षा दी थी |

७. कर्नाटक के लोकगीतों में परशुराम को देवी येल्लमा का पुत्र माना जाता है ।

८. भगवान परशुराम ने गोकर्ण से लेकर कन्यकुमारी तक का क्षेत्र ब्रह्मणो के रहने के लिए दिया था जो पहले समुद्र का ही भाग था, लेकिन परशुराम जी की प्रार्थना पर वरुण भगवान ने इसे ख़ाली कर दिया ये सारा क्षेत्र परशुराम क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।

९. भगवान वरुण ने जो क्षेत्र ख़ाली किया था वो खारा और नमक से भरा हुवा था ।

अतः परशुराम जी ने वासुकि नाग को निवेदन किया और उन्होंने इस को स्वच्छ और रहने योग्य बना दिया । वासुकि नाग की इस सेवा से प्रसन्न होकर परशुराम जी ने उन्हें यंहा का रक्षक बना दिया। इस तरह पश्चिमी घाट का ये सारा क्षेत्र कोंकण कहलाया। भगवान परशुराम के मंदिर महाराष्ट्र , आंध्र, कर्नाटक, और गोवा में मिलते है ये भी किवदंति है की केरल में १०८ शिव मंदिर भगवान परशुराम ने बनवाएथे ।

भगवान परशुराम के जीवन की गाथा दक्षिण भारत में कुछ परिवर्तन की साथ याद की जाती है । यें कथा संक्षेप में निम्न है । कारतिविर्य अर्जुन ने अपने वन भ्रमण में जब देव गाय सुरभि (कामधेनु की पुत्री) का कमाल देखा तो उन्होंने उसे बलपूर्वक हरण कर लिया । परशुराम जी साँयकाल को जब आश्रम आए तो पिता ने उन्हें सारा हाल बताया । पिता की आज्ञा लेकर वे अर्जुन के नगर को चले । वंहा अर्जुन के सुरभि को वापस करने से मना करने पर युद्ध हुवा और परशुराम ज़ी ने राजा अर्जुन को मार दिया। और सुरभि को पिता को समर्पित कर दिया । जब पिता ने सुना की परशुराम ने राजा अर्जुन क़ो मार दिया है तो वे बड़े दुखी हुए।उन्होंने परशुराम जी को क्षेत्रिय हत्या के प्रायःश्चित के लिए भारत के सभी तीर्थ का स्नान करने के लिए कहा । परशुराम जी यात्रा के लिए चले गए । उनके पीछे से राजा अर्जुन के पुत्रों ने ऋषि की हत्या कर दी । वापस आने पर परशुराम जी ने सब सुना और वे बड़े क्रोधित हुए । वो तुरंत राजा के नगर गए और उसके पुत्रों को मार दिया और सम्पूर्ण कुल का नाश कर दिया । फिर भी परशुराम जी का क्रोध शान्त नही हुवा और उन्होंने क्षत्रिय नाश की प्रतिज्ञा ले ली | उन्होंने २१ बार क्षत्रियों का नाश किया । परशुराम जी सप्त चिरंजीवियों में आते है |

उनकी कभी मृत्यु नही होगी ।

Read more

तंत्र-महाविज्ञान में यन्त्र

तंत्र महाविज्ञान की परम्परा में यन्त्र का विशेष महत्व है, क्योंकि यंत्र सम्बन्धित देवता का रूप माना गया है, जिसकी साधक उपासना करता है। साधना में यंत्र-रूपी देव शरीर में अपना ध्यान केन्द्रित करता है। कुलार्णव तंत्र में तंत्र की व्याख्या इस प्रकार की गई है-
यमभूतादि सर्वभ्यो मयेभ्योऽपि, कुलेश्वरि ।
त्रायते सततच्चैव तस्माद् यन्त्र मितीदितम् ॥
अर्थात् यम और समस्त प्राणियों से तथा सब प्रकार के भयों से त्राण करता है । हे कूलेश्वरी ! सर्वदा त्राण करने के कारण ही यह यंत्र कहा जाता है ।
यन्त्रों का निर्माण ज्यामितिक आधार पर विभिन्न रेखाओं, त्रिभुजों, वर्गों और वृत्तों से होता है । यन्त्र का महत्व कुलार्णव यन्त्र में इस प्रकार दर्शाया गया है-
“कामक्रोधादि दोषोत्य सर्वदः खनियन्त्रणात् ।
यन्त्रमित्याहुरेतस्मिन देव प्रणिति पूजितः ।।”
अर्थात् काम-ऋॊधादि दोषों के समस्त दुखों का नियन्त्रण करने से इन्हें यन्त्र कहा जाता है । यन्त्र के आधार पर पूजन से देवता तुरन्त प्रसन्न होते हैं ।

“श्री” यन्त्र
यन्त्रों में सर्वश्रेष्ठ “श्री” यन्त्र है । इसका सम्बन्ध भगवती त्रिपुरसुन्दरी से है। (“योगिनी हृदय” में इसके आविर्भाव के सम्बन्ध में उल्लेख है कि परम्परा शक्ति अपने संकल्प बल से विश्व ब्रह्माण्ड का रूप धारण करती है और अपना रूप निहारती है तो ‘श्री’ चत्र का आविर्भाव होता है।)

श्री यन्त्र में ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति एवं विकास का प्रदर्शन है । इसमें श्री का विवेचन ‘श्रयते या सा श्री:” अर्थात् जो नित्य परमब्रह्म का आश्रयण करता है वह श्री है । जैसे प्रकाश अथवा गर्मी की अग्नि से और चन्द्र की चन्द्रिका से अभिन्नता रहती है । उसी प्रकार ब्रह्म और शक्ति की अभिन्नता है । आगम में वर्णन है-
“न शिवेन बिन देवो, न देव्या च बिना शिवः ।
नान्योरन्तर किञ्चिच्चन्द्रचन्द्रिकयोरिव ॥”

अर्थात् शिव के बिना देवी नहीं और देवी के बिना शिव नहीं । इन दोनों में कुछ भी अंतर नहीं है जैसे चन्द्र र चन्द्रिका में अन्तर नहीं होता।
“श्री” के कारण ही ब्रह्मा उत्पत्ति, स्थिति और पालन में सामर्थ्य प्राप्त करता है । शंकराचार्य ने कहा है-
शिवः शक्त्या युक्तो तदिमवति शक्तः प्रभविंतु। ।
न चेदेवं देवो न खलु कुथलः स्पन्दितुमपि ।।
अर्थात जो शिव-शक्ति सहित होता है, वही शक्तियुक्त एवं सामर्थ्यंवान होता है । वह
यदि शक्तिहीन हो तो बह स्पन्दन में भी योग्य नहीं होता।
महामहिमामयी त्रिपुरसुन्दरी के श्री यन्त्र में अनेक वृत्त हैं । सबसे भीतर वाले वृत्त के केन्द्र में एक बिन्दु है । इस बिन्दु के चारों ओर नौ त्रिकोण हैं जिनमें से पांच त्रिकोणों की नोंके नीचे की ओर शक्ति युक्तियां तथा चार त्रिकोणों की नोंके ऊपर की ओर शिव युतियां होती है । अधोमुखी पांचों त्रिकोणों पंच पाण, पंच ज्ञानेन्द्रियों, पंच कर्मेंन्द्रियों, पंच तन्मात्रा झरोर पंच महाभूतों के प्रतीक है ।
ऊर्ध्वमुखी चारों त्रिकोण शरीर में जीव, प्राण, शुक्र और मज्जा के द्योतक हैं । ये ब्रह्माण्ड में मन, बुद्धि, चित्त पौर अहंकार के द्योतक हैं ।
चारों ऊर्ध्वमुखी और पांचों अधोमुखी त्रिकोण नौ मुल प्रवृतियों के प्रतिनिधि है ।
श्री यन्त्र में एक अ्रष्टदल कमल और दूसरा सोलह दल वाला कमल है । अष्टदल कमल अन्दर बाले वृत्त के बाहर और दूसरा उसके ऊपर बाले वृत्त के बाहर है । इनका वरणन भगवान शंकराचार्य ने “प्रानन्द लहरी” में करते हुए बताया है–
चतु्भिः श्रीकण्ठेः शिवयुवतिभिः पंचमिरपि ।
प्रभिन्नाभिः शम्भोनंबभिरपि मूलप्रकृतिमि: ।
अयश्चत्वा दिशदवसुदलकलाब्ज त्रिवलयं ।
त्रिरेखाभिः साधं तव भवन कोणः परिणताः ।।
अ्र्थात् चार श्रीकण्डों के पांच शिव युतियों के शम्भु एव शक्ति की नौ अभिन्न मूल प्रकृतियों के 42 वसुदल कलाओं की त्रिवलय तीन रेखाओं के साथ आपके भवन कोण में परिणित होते हैं ।
श्री यन्त्र में ऊर्ध्वमुखी त्रिकोण अग्नि तत्व के, वृत्त वायु के, बिन्दु आकाश का घरातल पृथ्वी तत्व का ओर अरघोमुखी त्रिकोण जल तत्व के प्रतीक है । यह यन्त्र सृष्टि क्रम का द्योतक है । शकर और इनके मतानुयायी इसी यन्त्र के उपासक है । इनके मठों में इस श्री यन्त्र की विशेष प्रतिष्ठा है ।
कौल मत सम्बन्धी “श्री यन्त्र” में जो अन्तर होता है, इसमें पांचों शक्ति त्रिकोण अधोमुखी और चारों शिव सम्बन्धी त्रिकोण ऊर्ध्वमुखी होते हैं ।

श्री यंत्र भारतीय पौराणिक संस्कृति का मुख्य उत्पादन है जो आपको भौतिक धन-संपत्ति एवं वैभव प्रदान करने का साधन है। यदि यह आपके पास है तो बहुत उत्तम बात है परन्तु अगर नहीं है तो आप हमारी वेबसाइट से इस खरीद सकते हैं।
क्या आपका श्री यंत्र जागृत है?
जागृत होने का तात्पर्य कई लोगों को लगता है कि क्या श्री यंत्र को पूजन करके उसका अभिषेक कर दिया गया है एवं प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है। परन्तु Prayeveryday में जागृत से तात्पर्य खाली अभिषेक करके प्राण प्रतिष्ठा करना ही नहीं है। जागृत होने से हमारा तात्पर्य है कि क्या “श्री” यंत्र आपको लाभ दे पा रहा है की नहीं?
यदि आपको लगे की आपको आशा अनुसार लाभ नहीं हो रहा तो आप अपने यंत्र को जागृत करें।
कैसे?

  1. श्री यन्त्र एक मशीन है जो आपको धन संपत्ति एवं वैभव प्रदान करती है।
  2. इसकी प्राण प्रतिष्ठा करें।
  3. प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद इस धन और वैभव प्रदान करने वाली मशीन में input डालें अर्थात् raw material डालें क्योंकि बिना raw material के कोई मशीन उत्पादन नहीं कर सकती।
  4. श्री यंत्र का कच्चा माल (raw material) है “दान”, नियमित रूप से कुछ दान अवश्य करें। नित्य पूजन के बाद कुछ दान इस पर चढ़ावें एवं उस चढ़ावें को किसी मंदिर में या किसी गरीब व्यक्ति को सहायता देने में इस्तेमाल करें, जानवरों को दाना डालें, चीटियों को दाना डालें, कुत्तों को दूध पिलावें, जबतक दान के रूप में raw material श्री यन्त्र में आप नहीं डालेंगे तो श्री यंत्र जागृत नहीं होगा।
Read more

Importance of Daanam!!!

Theory of daanam

Sometimes we forget that our relationship with God is a two-way street. We often leave out the ritual of daanam from our daily prayers. We often pray to God for tangible material things, without realizing that we are not offering God the same courtesy. In order for our daily prayers to work, one key component is making an offering to God. Let us look at a story from Braham Purana to understand the importance of this ritual of giving.

There was once a sage named Maugdaliya. He was a simple yet wise man. His repute was of such great worth that his prayers were accepted by Lord Vishnu himself. He never asked the Lord for anything material, but he conducted poojas daily. One day, Maugdaliya’s wife Jabali, asked him why they were so poor if his prayers had such worth. Maugdaliya then posed this question to Lord Vishnu. Lord Vishnu told him that he could not give Maugdaliya material wealth because Maugdaliya never gave him any daan. To this, Maugdaliya responded saying that he had nothing worth offering. Lord Vishnu told him that the few corns of barley that he had would suffice and so Maugdaliya gave them to the Lord as offering. Seeing the sage’s dedication, Lord Vishnu blessed him with worldly riches. The katha of Krishna Sudama is also famously known. Krishna knew that Sudama would not make an offering to him so he forcefully took two morsels of rice from his hand. The next day he bestowed Sudama with immense wealth.

From these kathas it can be understood that the objective of daanam is not to give away your riches. The objective of daanam is to show your devotion to God by being willing to offer him whatever you have. Daanam can be divided into three categories for daily puja:

1. Guru daanam
This is the daanam offered to the Guru who is acting as a conduit for your prayer and conversation with God.
2. Gau graas daanam
This refers to the daanam offered to the sacred animal, cow. Grazing the cow and giving him his first morsel is considered to be an act of devotion to God.
3. Dev daanam
The final stage, is the offering that you make directly to God. These offerings are made to Ishta Devta so that your prayers for material wealth can be met.

Read more