कर्ज , ताम्र पत्र और हनुमान

हर मानव के जीवन में ऐसा समय आता है जब वो आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा होता है । कर्ज और EMI की स्मस्याए उसके सहज जीवन को तनाव ग्रस्त बना देती है । ऐसे समय में वो धार्मिक कर्मकांड की तरफ़ मुड़ता है ।इस समय में हनुमान की पूजा उस को इस संकट से मुक्ति पाने में मदद करती है । कर्ज से मुक्ति पाने में ताम्र पत्र से बने उपकरण भी मदद करते है । साथ में मंगलवार एवं मंगल ग्रह का संयोग भी कर्ज को उतारने में मदद करते है ।

हनुमान, मंगलवार, मंगल ग्रह और ताम्रपत्र का क्या आपस में संबंध है और कैसे ये कर्ज उतारने में मदद करते है ।

Read more