Cart (0)
Close
कर्ज , ताम्र पत्र और हनुमान
- Posted March 1, 2023
- by Gopal Ramjiwal
हर मानव के जीवन में ऐसा समय आता है जब वो आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा होता है । कर्ज और EMI की स्मस्याए उसके सहज जीवन को तनाव ग्रस्त बना देती है । ऐसे समय में वो धार्मिक कर्मकांड की तरफ़ मुड़ता है ।इस समय में हनुमान की पूजा उस को इस संकट से मुक्ति पाने में मदद करती है । कर्ज से मुक्ति पाने में ताम्र पत्र से बने उपकरण भी मदद करते है । साथ में मंगलवार एवं मंगल ग्रह का संयोग भी कर्ज को उतारने में मदद करते है ।
हनुमान, मंगलवार, मंगल ग्रह और ताम्रपत्र का क्या आपस में संबंध है और कैसे ये कर्ज उतारने में मदद करते है ।
- हनुमान जी भक्तों की रक्षा करते है । भक्तों के कष्ट हरण करने वाले है ।
- हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुवा था । इस लिए मंगलवार हनुमान जी को प्रिय है ।
- मंगल ग्रह कर्ज का कारक ग्रह है । कर्ज बढ़ाने और घटाने में इस ग्रह का बड़ा योग दान है ।
- ताम्रपत्र भी मंगल और सूर्य की धातु है अतः इस के उचित उपयोग से कर्ज को उतरने के कार्य को गति मिलती है । (मंगल ग्रह का जन्म कैसे हुवा ? इस की पूरी जानकारी हेतू अपने अलग ब्लॉग का अध्यन करने का आग्रह करूँगा )
- अतः ज्योतिष के विद्वानों की ये सलाह रहती है की कर्ज उतारने के लिये ताम्र पत्र की हनुमतमूर्ति हो और मंगलवार के दिन यदि विशेष आराधना की जाये तो हनुमत कृपा से कर्ज से शीघ्र मुक्ति पायी जा सकती है ।