Cart (0)
Close
बर्बरीक से बने श्याम
- Posted February 21, 2023
- by Gopal Ramjiwal
बर्बरीक से बने श्याम
भक्तों के श्याम बाबा बड़े दयालु है । वो हारने वाले के साथ है ।भक्तों की हारी हुई बाज़ी जिताने के लिए बाबा के पास चमत्कारी तीन तीर है जो भगवान कृष्ण को भी अचंभित कर देते है । ये वो दिव्य तीर है जो बर्बरीक ने देवी से तपस्या के बाद वरदान के रूप में पाये थे ।
बर्बरीक नाम बाबा का जन्म नाम है जो इन्हें इनके माता पिता ने दिया था । वे पांडव वंश के थे । उनके दादा पांडव पुत्र महाबली भीम थे ।श्याम का नाम उनको भगवान कृष्ण ने दिया था उनकी निश्छलता दानवीरता और युद्ध में वीरता और सत्य के प्रति उनकी अटूट भावना और निडरता को देखते हुए दिया था । पूरी भागवत में , महाभारत में या कहीं किसी पुराण में ऐसा वृतांत नही मिलता है सुदर्शन चक्र धारी भगवान कृष्ण ने अपने भक्त को अपना ख़ुद का नाम दिया हो और अपने रूप में पूजे जाने का वरदान दिया हो । ये है बाबा की महिमा महाभारत काल में ये तीर धनुषबाण के तीर थे । कलियुग में इन तीरों का रूप बदल गया है । वे अब तीन तीरों की जगह बाबा की पूजा के, आराधना के उपकरण बन गये है ।